
ऊंट के मुँह में जीरा :- पछवादून में जिला खनन विभाग की छापेमारी , एक जेसीबी चार टैक्टर सहित पुल नंबर एक पर रास्ता किया सीज
अधिकारियो की आने की सूचना पहले ही माफियाओं को मिल चुकी थी जिसके कारण विभागीय छापेमारी महज ऊंट के मुँह में जीरा साबित हुई
आपको बता दें कि जिला खान अधिकारी एक्शन मूंड में निकलते तो जरूर है लेकिन उनकी टीम में मौजूद माफिया का खसमखास इसकी सूचना पहले ही माफिया तंत्र को बता देते है जिसके कारण बड़ी भारी कार्यवाही नहीं होती
आज सुबह 10 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक हम खुद मौके पर विकासनगर पुल नंबर एक पर मौजूद थे इस बीच में कई टैक्टर सहित तीन डंफर भी उक्त जगह से निकले जिस जगह पर विधायक जी ने खनन की ट्रॉली पकड़ी थी
लेकिन उस पॉइंट से विभाग को मात्र दो टैकटर मिले जबकि शीतला नदी में एक जेसीबी और एक टैकटर मिला जिनको उन्होंने सीज कर दिया और जो अवैध भंडारण था उसे साहब ने माफियाओ को बोनस के रूप में दें दिया
आपको बता दें कि विकासनगर पुल नंबर एक पर जो व्यक्ति खनन करवा रहा है वो किसी सफ़ेद पोस नेता का खासमखास है जिसके कारण विभाग ने उसको बचने के लिए समय ज्यादा दें दिया था
एक बात और जिला खान अधिकारी के पास चार स्टॉफ है जिस कारण तत्काल कार्यवाही नहीं हो पाती यदि खनन विभाग देहरादून के विकासनगर से त्यूणी तक के एरिये के लिए जिला खान अधिकारी को 6 स्टॉफ बढ़ाकर दें तो शायद अवैध खनन पर रोक लग सकती है
वैसे तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी इन पर कार्यवाही कर सकता है लेकिन उनके पास अन्य कार्य बहुत है जिस कारण वे कभी कभी ही इस और झाँकते है