
“हर हाथ में तिरंगा,हर मन में तिरंगा” अभियान के तहत नन्दानगर में तिरंगा रैली का आयोजन।
सुभाष पिमोली थराली।
आपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के अदम्य साहस व शौर्य के सम्मान में नंदानगर में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में किया गया उन्होंने बताया
7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान और पी ओ के में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमारी सेना द्वारा सफलता पूर्वक हमला कर ध्वस्त कर उन्हें मौत के घाट उतारा जहा विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को लक्षित संतुलित और गैर आक्रामक बताया यह हमारे सुरक्षा बलों की सटीकरण नीति और अदम्य साहस का प्रमाण है वहीं शुक्रवार को
आपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के अद्भुत साहस व शौर्य के सम्मान में थराली विधानसभा के नन्दनगर मे तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को कोटि-कोटि नमन किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट , पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत , अब्बल सिंह नेगी, प्रसासक भारती फर्स्वाण , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हिमानी वैष्णव , विधायक प्रतिनिधि देव् सिंह नेगी , सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कर्नल हरेंद्र सिंह रावत , जिला पंचायत सदस्य बुरा वार्ड नन्दिता रावत , महिला मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी दानु , युवा मोर्चा अध्यक्ष बलवीर रावत , युवा मोर्चा गढ़वाल संयोजक भगवती मेंदोली , दीपक रतुड़ी , राजा मेंदोली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला सती, मण्डल महामन्त्री सन्ध्या देवराड़ी, नगर पंचायत सभासद महावीर फर्स्वाण , हीरा सिंह बिष्ट , मोहन सिंह नेगी , सुमरे सिंह , देवेश्वरी गौड़ व स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।