✍️सुभाष पिमोली थराली/चमोली।
52 गढ़ो में एक बधाण गढ़ी के दक्षिणेश्वरी काली मां राज राजेश्वरी बधाणगढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है , जहां शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी।
इस अवसर पर कई लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी , मां बधाणगढ़ी मंदिर एक पौराणिक मंदिर हैं, जहां पर गढ़वाल और कुमाऊं के लोग अपनी इष्ट देवी की पूजा -अर्चना करने आते हैं,और मनौतिया मांगते हैं,और यहां पर सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं।
मंदिर के पुजारी कांति प्रसाद गौड़ ने बताया यह
पौराणिक मंदिर है और मां दक्षिणेश्वरी काली मां बधाणगढ़ी का मंदिर यहां पर वर्ष भर श्रद्धालु के दर्शनों के लिए खुला रहता हैं।
ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह रावत ने बताया कि यह पौराणिक मंदिर गढ़वाल और कुमाऊं के लोगों की आस्था का प्रतीक है, यहां पर दक्षिणेश्वरी काली माता की पूजा अर्चना की जाती है, इस मंदिर में वर्तमान समय में पेयजल की समस्या बनी है, साथ ही यहां पर बीणातोली से बधाणगढ़ी मंदिर के लिए ट्रॉली रोपवे का निर्माण किया जाना चाहिए, वही उन्होंने बताया यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वर्ष भर मां भगवती की पूजा अर्चना करने आते हैं, और सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ भगत सिंह नेगी ने बताया मंदिर में आज तक किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधि द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया जो निंदनीय है उन्होंने सरकार तथा जनप्रतिनिधियों को आडे हाथों लेते हुए कहां उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
इस अवसर पर पुजारी कांति प्रसाद गौड़, ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पिमोली, भगत नेगी, त्रिलोक सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, खिलाफ सिंह रावत, मेहरबान सिंह बिष्ट, राजा रावत, महेंद्र रावत,, पुष्कर सिंह शाह, कुंवर सिंह रावत, राजेंद्र रावत, दीपू रावत, गजेंद्र सिंह रावत, हरपाल सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत,भरत सिंह, हरपाल सिंह, राजेश चौहान, कौशा देवी पिमोली,हरीश रावत, हरेंद्र सिंह रावत, संजय कंडारी, राजा चौहान,मनोज बिष्ट मनोज बिष्ट,रमेश जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।