मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
दुःखद खबर उत्तरकाशी से है जहां पर गंगानी से आगे और नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास प्रातः करीब 9 बजे एयरोट्रांस कम्पनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गई। हैली में पायलट सहित कुल 7 लोग सवार थे। हैली में सवार 4 यात्री मुम्बई तथा 2 आन्ध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जिला प्रशासन का राहत और बचाव दल घटनास्थल पर है । यूकाडा का हेली पहुंच चुका है , संजीवनी हेली भी जल्द ही पहुंचने वाला है।
पुलिस और अन्य संबंधित विभाग भी मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और दुर्घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
1. Kala soni (F) 61, Mumbai
2. Vijaya reddy (F) 57, Mumbai
3. Ruchi Aggarwal (F) 56, Mumbai
4. Radha Aggarwal (F) 79, UP
5. Bhaskar (M) 51, AP,
6. Vedavati Kumari 48, AP(F)
7. Robin Singh (M) 60, Gujrat – Pilot