
भवाली में बच्चों के खेल मैदान को लेकर उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग सख्त, जिलाधिकारी नैनीताल को पुनः नोटिस जारी।
भवाली क्षेत्र में बच्चों के खेल मैदान की स्थिति को लेकर उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा मानवाधिकार आयोग को भेजी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग, ने जिला अधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी किया है।
शिकायतकर्ता पवन रावत के माध्यम से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि भवाली के बच्चों के लिए कोई समुचित खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, जिससे उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। आयोग ने इस मामले में 18 मार्च 2025 को जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी, परंतु समयसीमा के भीतर कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ।
इस पर आयोग ने पुनः 8 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि आगामी 2 जुलाई तक अनिवार्य रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करें। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि समय पर उत्तर प्राप्त नहीं होता, तो एकतरफा कार्यवाही करते हुए आदेश पारित कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड युवा एकता मंच ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा है कि बच्चों के लिए खेल का मैदान केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि उनका अधिकार है। मंच ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।