
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इन्होंने किया थराली का नाम रोशन।
सुभाष पिमोली थराली/चमोली।
थराली से इन छात्र-छत्राओं ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया है-
1-आदित्य पुरोहित ने प्रदेश में पाँचवा स्थान प्राप्त किया हैं, उन्होंने कुल (491/500) 98.20%अंक प्राप्त किये हैं, आदित्य के पिता राकेश पुरोहित विद्युत विभाग के कर्मचारी है व माता पूजा देवी गृहणी है, आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापकों व माता-पिता को दिया है, आदित्य का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग करना है,आदित्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है।
2-सलोनी देवराड़ी ने प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया हैं, उन्होंने कुल (487/500) 97.40%अंक प्राप्त किये है,आदित्य के पिता मोहन प्रसाद अध्यापक है व माता मंजू देवी गृहणी है,सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर कमलेश देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता/दादा को दिया है,सलोनी का लक्ष्य भविष्य में डॉक्टर बनना है, सलोनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली की छात्रा है।
3- तनीशा ने प्रदेश में तेरहवाँ स्थान प्राप्त किया हैं, उन्होंने कुल (483/500) 96.60%अंक प्राप्त किये है, तनीशा के पिता अतिश कुमार नगर पंचायत थराली के कर्मचारी है व माता शोभा देवी गृहणी है, तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराड़ी, स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता,दादा को दिया है, तनिशा का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग करना है,तनिशा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली के छात्रा है।
4 – अनमोल बिष्ट ने प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने कुल (485/500) 96.60%अंक प्राप्त किये है, अनमोल के पिता अध्यापक है व माता प्रमिला देवी गृहणी है, अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापक, माता-पिता को दिया है, अनमोल का लक्ष्य भविष्य में इंजीनियरिंग करना है, अनमोल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है।
5 – उज्जवल जोशी ने प्रदेश में 16 वां स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने कुल (480/500) 96%अंक प्राप्त किये है, उज्ज्वल के पिता मदन मोहन जोशी शिक्षा विभाग के कर्मचारी है व माता दीपा देवी गृहणी है, अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर संजय पांडेय, स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता को दिया है, अमित अभी पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते है,भविष्य का लक्ष्य 12 के बाद तय करेंगे, उज्ज्वल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है।
6- अभिषेक सिंह ने प्रदेश में 23 वां स्थान प्राप्त किया हैं, उन्होंने कुल (473/500) 94.60%अंक प्राप्त किये है, अभिषेक के पिता मनमोहन सिंह पुलिस विभग है व माता मुन्नी देवी गृहणी है,अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन टीचर अमित देवराडी, स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता को दिया है, अभिषेक का लक्ष्य भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने का हैं, अभिषेक राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र है।