
पवन रावत नैनीताल
पर्यटन सीजन के सुचारु संचालन हेतु नैनीताल में कंट्रोल रूम एवं टास्क फोर्स का गठन – वीकेंड पर संचालित होगी शटल सेवा
नैनीताल: आगामी पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती वंदना द्वारा नैनीताल क्लब सभागार में संबंधित विभागों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी संगठनों एवं अन्य हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना, यातायात दबाव को नियंत्रित करना तथा पर्यटकों को सुगम एवं सुरक्षित अनुभव प्रदान करना रहा।
बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:
कंट्रोल रूम की स्थापना – जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जिसमें शिकायत निवारण हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
टास्क फोर्स का गठन – होटल, टैक्सी व अन्य सेवाओं में ओवररेटिंग, पर्यटकों से अभद्रता व अन्य अनियमितताओं पर निगरानी हेतु विशेष टास्क फोर्स गठित की जाएगी।
शटल सेवा का ट्रायल – रानीबाग एवं गौलापार से बड़े वाहनों (बस/टेंपो ट्रैवलर) की शटल सेवा का ट्रायल किया जाएगा, जिससे मुख्य नगर क्षेत्र में यातायात भार कम किया जा सके।
वैकल्पिक रूट्स की व्यवस्था – रुसी बाइपास, भवाली सेनेटोरियम, भीमताल, नारायण नगर आदि स्थानों से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल एवं कैंची धाम तक पहुँचाया जाएगा।
बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण – वैकल्पिक मार्गों पर बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य सुविधाएं एक सप्ताह में पूर्ण की जाएंगी।
कैंची धाम बाइपास एवं मोटर पुल निर्माण – लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे पर्यटन सीजन में समन्वय स्थापित कर कार्य करें एवं किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, अवैध टैक्सी संचालन, ओवरचार्जिंग, कूड़ा डंपिंग जैसे मुद्दों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती वरुणा अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जगदीश चंद्र, उप जिलाधिकारीगण, आरटीओ, पर्यटन विभाग, लोनिवि एवं अन्य विभागों के अधिकारी, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल व टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन सभी नागरिकों, पर्यटकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि आगामी पर्यटन सीजन को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं पर्यटक अनुकूल बनाया जा सके।