
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, आमजन की विधि जानकारियों को
से लोगों को कराया गया अवगत
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला जज एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के मार्गदर्शन राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को महिलाओं के साथ उत्पीड़न को लेकर रोकथाम, निषेध और निवारण संबंधी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही पीड़ित या पीड़ित पक्ष को शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और उसके समाधान की प्रक्रिया को भी विस्तार पूर्वक इस दौरान बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा नालसा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विकसित लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा बनाए गए लीगल एंड इनफॉरमेशन सिस्टम की भी इस दौरान जानकारियां दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने बताया कि आयोजित जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जन को उसके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्रदान करना था।