
दुःखद खबर :- दो मंजिला भवन में लगी आग, दादी पोते की मौत ।
सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली के पर्यटन नगरी ग्वालदम के पास पाटला गांव में वीरवार देर रात मकान की दूसरी मजिल मे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस डीडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग पर काबू पाया वीरवार लगभग 3:00 बजे पाटला गांव में दिनेश गडिया की मकान में आग लगने की सूचना पर थाना अध्यक्ष थराली पंकज कुमार, चौकी प्रभारी ग्वालदम सतेंद्र बुटोला तुरंत मौके पर पहुँचे तब तक मकान की दूसरी मंजिल खाक हो गई थी जिसमें दादी हरमा देवी पत्नी स्व नारायण सिंह गडिया उम्र 80 वर्ष तथा पुत्र अंकित गडिया पुत्र दिनेश गडिया उम्र 10 वर्ष की दम घुटना तथा जुलझने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दिनेश गडिया और उसकी पत्नी धनुली देवी जो पहली मंजिल में सो रहे थे उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया दिनेश गडिया इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करते हैं पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।