✍️ मनमोहन भट्ट, बड़कोट/ उत्तरकाशी।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज की आँख और अंतरात्मा होता है। वह केवल घटनाओं का विवरण नहीं देता, बल्कि सत्य की खोज, विवेक की रक्षा और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का कार्य करता है।
शनिवार को डायट बड़कोट में आयोजित जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के वार्षिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म सत्ता से प्रश्न करना, वंचितों की आवाज़ बनना और तथ्यों को निर्भीकता व ईमानदारी के साथ प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा कि आज के तेज़ सूचना-युग में पत्रकारिता के सामने चुनौतियाँ पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। सनसनी, दबाव और भ्रम के इस दौर में सत्य को शुद्ध रूप में सामने लाना कठिन हो गया है। ऐसे समय में पत्रकार की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा को अपना पथदर्शक बनाए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता न तो प्रचार है और न ही व्यापार, बल्कि यह जनसेवा का सशक्त माध्यम है। जब कलम निर्भय होती है, तब समाज सजग होता है और जब पत्रकार ईमानदार होता है, तब लोकतंत्र जीवित रहता है।
श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि वे पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर हैं। यदि किसी भी पत्रकार को किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की उपस्थिति रही तथा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।




