शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज में नशा, बाल अपराध व यौन शिक्षा पर संगोष्ठी आयोजित
सुभाष पिमोली थराली
थाना थराली के तत्वावधान में शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो में नशा मुक्ति, बाल अपराध एवं यौन शिक्षा विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में थानाध्यक्ष थराली विनोद कुमार चौरसिया ने छात्र छात्राओ को नशे विरुद्ध जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया, उन्होंने छात्र -छात्राओ को आज के समाज मे हो रही घटनाओ से सजग रहने , सोसियल मीडिया का दुरूपयोग न करने , योन शिक्षा , बाल अधिकार, बच्चों के कर्तव्य व अधिकारों की वृस्तित जानकारी, व कानूनी रूप से बाल अपराधों में सजा के प्रावधानों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने छात्र छात्राओ को सोसोयल मीडिया का सही उपयोग करने ,हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने व अपने भविष्य की सही राह चुनने की अपील की।
वहीं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान मधुसूदन ने छात्र-छात्राओं को बाल अपराधों से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और यौन शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, बाल अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सही उम्र में सही जानकारी के महत्व के बारे में समझाया गया। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता ही अपराधों की रोकथाम का सबसे प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य अध्यापक कलावती तिवारी, महिपाल राम आर्य, प्रकाश देवराड़ी, दीपक रावत, गौतम रावत, तृप्ति बिष्ट, मनीषा, बिपुल पंवार, लक्ष्मी, दिनेश, अंतरिक और रणजीत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संगोष्ठी के अंत में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

