मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी–मोरियाना मोटर मार्ग पर आबलीधार के निकट मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे एक आल्टो कार (वाहन संख्या UK07 FH 2483) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
दुर्घटना में वाहन चालक इतवार लाल (उम्र 50 वर्ष), पुत्र श्री माघ लाल, निवासी ग्राम खुरमोला, उत्तरकाशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक ग्राम खुरमोला उत्तरकाशी से सुवाखोली की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही थत्यूड़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को रेस्क्यू कर सीएचसी थत्यूड़ लाया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
प्रशासन ने पुष्टि की है कि यह घटना टिहरी जनपद क्षेत्र में हुई है।




