
कदली दल आगमन पर मां नन्दा सुनन्दा जयकारों के साथ ही स्कूल बच्चों समेत तमाम लोगों ने नगर की परिक्रमा की।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है।
आज कदली दल कदली बृक्ष लेकर चोपड़ा ग्रामीण क्षेत्र से लेकर सरोवर नगरी नैनीताल बेंड बाजों के साथ पहुँचा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक झलकियों के साथ कदली दल के साथ चल रहे थे। स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहाँ नैनीताल पहुँचने पर सूखाताल रामलीला मंचन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों ने कदली बृक्ष का पूजन अर्चन कर स्वागत किया। इस दौरान जय माँ के भक्तों द्वारा मां के जयकारों से पूरी सरोवर नगरी गुंजायमान कर दी। इसके बाद कदली दल सीधे तल्लीताल माँ वैष्णव मंदिर गया जहाँ वहाँ के पुजारी द्वारा एवं मंदिर समिति के लोगों ने पूजा अर्चना की। ततपश्चात कदली दल तल्लीताल से मां के जयकारों के साथ मालरोड होता हुआ मल्लीताल बाजारों में परिक्रमा करने के बाद मां नयन देवी मंदिर में आम जनमानस के लिए पूजा अर्चना करने हेतु रखा गया है।
जिससे कल मां नन्दा सुनन्दा की मूर्ति का निर्माण किया जायेगा जिसका अष्टमी यानी 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त के साथ पूजा अर्चना की जायेगी। इस मौके पर स्कूल के बच्चों समेत मातृ शक्ति, युवाओं एवं बुजर्ग लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।