✍️सुभाष पिमोली, थराली।
पिंडर घाटी के थराली से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। तहसील मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर तलवाड़ी खालसा के जटेरा तोक में ग्रामीण अपने बच्चों को बरसात के मौसम में उफनते बेनौली गधेरे को पार करवा रहे हैं। हर वर्ष बारिश के दौरान गधेरे का जलस्तर बढ़ने से यह इलाका बाकी क्षेत्र से कट जाता है, जिससे स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।
भारी बारिश से पहाड़ों के गाड़-गधेरे उफान पर हैं। इसी दौरान बच्चों का गधेरे को पार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज बहाव के बावजूद बच्चे और ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो ग्रामीण उन्हें कंधों पर बैठाकर गधेरा पार कराते हैं।
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह बुटोला का कहना है कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। शासन-प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बावजूद आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। उनका कहना है कि थोड़ी सी बरसात में ही गधेरे में पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि किनारे बना रास्ता डूब जाता है और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस कारण राजकीय इंटर कॉलेज थराली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और विद्या मंदिर के छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने जानकारी दी कि विजयपुर–बैनोली मोटर सड़क के लिए डिजिटल मैप नोडल को भेजा गया है। जैसे ही डिजिटल मैप प्राप्त होगा, फाइल अपलोड कर दी जाएगी। सड़क के लिए भूमी स्थानांतरित हो चुकी है, जिससे जल्द कार्य शुरू होने की संभावना है।