✍️सुभाष पिमोली, थराली।
पर्यटन नगरी ग्वालदम में भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन खराब होने से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। त्यौहारी सीजन के चलते बैंक में दिनभर उपभोक्ताओं की कतारें लगी रहती है। बैंक बंद होने के बाद रुपए निकालने के लिए लोगों को अगले दिन बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। पिछले दो सप्ताह से एटीएम मशीन बंद पड़ी है। जिसके चलते व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नेगी ने शाखा प्रबंधक अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप कर तत्काल मशीन ठीक करने की मांग की है।मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई शाखा में क्षेत्र के साथ ही एक दर्जन गांवो के उपभोक्ता लेन-देन करने आते हैं। बैंक में हररोज बड़ी संख्या में उपभोक्ता उमड़ते हैं। लंबी-लंबी कतार लगने के कारण उनका बैंक संबंधी कार्य पूरा नहीं हो पाता है। त्यौहारी सीजन के चलते रुपए निकालने में उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रही है। पिछले दो सप्ताह से बैंक की एटीएम मशीन के साथ स्वेप मशीन भी खराब चल रही है। उपभोक्ताओं को बैंक में जाकर ही रुपए उठाने पड़ते हैं। मशीन दुरस्त करवाने में बैंक प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शिकायत को लेकर जब उपभोक्ता बैंक शाखा प्रबंधक के पास पहुंचते हैं तो उन्हें संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है। ज्ञापन मे व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नेगी,पूर्व जेष्ट प्रमुख महावीर शाह, प्रदीप शाह, हरीश फर्शवाण, मोहन सिंह परिहार, नरेंद्र सिंह गडिया, पंकज परिहार,गुलाब सिंह रावत आदि के हस्ताक्षर हैं।