✍️
सुभाष पिमोली थराली।
आपदा प्रभावित गांव सुना, थराली के छात्र छात्राओ जो थराली के अलग अलग विद्यालयों मे अध्ययन रत है को प्राणमति नदी में पुल न होने ओर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण विद्यालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन बच्चो को अब गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ाई की व्यवस्था की गई है , उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड थराली के अंतर्गत भारी वर्षा के कारण प्राणमति नदी में जल स्तर बढ़ने से जो छात्र छात्र-छात्राएं विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाय,थराली गांव ओर सूना के 26 बच्चो को जो राजकीय इंटर कॉलेज थराली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली मे पठन पाठन कर रहे 6 से 12 तक के बच्चों का पठन- पाठन विद्यालय समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा वही उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सुना में 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का पठन पाठन ऑफलाइन किया जाएगा , इस अभिनव प्रयास के लिए समाजसेवी प्रेम बुटोला, पार्षद मोहन पंत, देवकांत देवराड़ी,कुंवर सिंह रावत, मोहन बहुगुणा, नंदू बहुगुणा आदि ने उप जिला अधिकारी का आभार जताया ।




