
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, जानिए कब और कहां रहेगा डायवर्जन
नैनीताल, 24 जून 2025: पवन रावत ।
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 25 से 27 जून तक नैनीताल जिले के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर नैनीताल पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना जारी की है, जो वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रभावी रहेगी।
ट्रैफिक प्लान मुख्य बिंदु:
डायवर्जन अवधि:
1. 25 जून को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक
2. 27 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
(या वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक)
3. भारी वाहनों पर रोक:
4. 25 जून (6:00 AM – 11:00 AM) और 27 जून (7:00 AM – 1:00 PM) के बीच समस्त भारी वाहनों का प्रवेश वीवीआईपी रूट में पूरी तरह वर्जित रहेगा।
5. वैकल्पिक मार्ग:
6. हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन कालाढूंगी व रामनगर मार्ग से भेजे जाएंगे।
7. जीरो जोन रूट:
8. तिकोनिया चौराहा (हल्द्वानी) से नंबर-1 बैंड (ज्योलीकोट) तक क्षेत्र रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित।
9. यातायात डायवर्जन बिंदु (प्रस्थान के समय):
1. नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर
2. नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर
3. ज्योलीकोट (नंबर-1 बैंड) से रूसी बैंड-2 होते हुए कालाढूंगी मार्ग
4. नैनीताल से भवाली-भीमताल वैकल्पिक मार्ग
10. बसें और टैक्सी सेवा:
1. रोडवेज/केमू बसें और टैक्सी वाहन वीवीआईपी के प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व अपने-अपने स्टैंड पर रोक दिए जाएंगे।
11. अन्य रोक के बिंदु:
1. पनचक्की तिराहा, गौलापार (महाकाली जनरल स्टोर तिराहा), भीमताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन: सलड़ी चौकी/चंदा देवी पर
2. भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी आने वाले वाहन: ज्योलीकोट से लगभग 2 किमी पहले रोके जाएंगे।
12. मुख्य मार्गों पर प्रवेश निषेध:
1. वीवीआईपी रूट पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान सभी लिंक रोड और कटों से मुख्य मार्ग पर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
नैनीताल पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है कि वे निर्धारित समय पर ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति के अनुसार समय व मार्गों में परिवर्तन किया जा सकता है।