
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय भ्रमण पर नैनीताल आएंगे, सुरक्षा और तैयारियाँ जोरों पर
नैनीताल, 24 जून: रिपोर्ट पवन रावत
देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय आधिकारिक भ्रमण पर उत्तराखंड के नैनीताल पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस उच्चस्तरीय दौरे की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय ने बताया कि उपराष्ट्रपति 25 जून (बुधवार) की सुबह 8:50 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और लगभग 9:30 बजे आर्मी हैलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा नैनीताल के लिए रवाना होंगे। उसी दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे वे कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति रात्रि विश्राम के लिए राजभवन, नैनीताल में ठहरेंगे। भ्रमण के अंतिम दिन, 27 जून (शुक्रवार) को उपराष्ट्रपति सुबह 9:50 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 10:00 बजे शेरवुड कॉलेज, नैनीताल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से 11:00 बजे प्रस्थान कर वे दोपहर 12:30 बजे हल्द्वानी स्थित आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे, जहाँ से वे बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए पूरे नैनीताल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजभवन, कुमाऊँ विश्वविद्यालय और शेरवुड कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।