घायल बैल को मिला जीवनदान: नगर प्रशासन और अनाहत संस्था की करुणामयी पहल
पवन रावत भवाली, नैनीताल | 23 जून 2025
भवाली-भीमताल मार्ग पर नैनीबेंड के समीप बीते कुछ दिनों से एक घायल बैल असहाय अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी अनाहत संस्था को दी गई।
सूचना मिलते ही अनाहत संस्था की सक्रिय सदस्य टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और तुरंत नगर प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग को अवगत कराया। संस्था के सतत प्रयासों से नगर पालिका भवाली के अधिशासी अधिकारी श्री सुधीर कुमार ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए त्वरित रूप से कैचर वाह की व्यवस्था की।
घायल बैल को प्राथमिक चिकित्सा दिए जाने के पश्चात उपचार हेतु हल्दूचौड़ स्थित गौधाम गौशाला भेजा गया, जहां उसे सुरक्षित वातावरण में रखा गया है और उसका इलाज जारी है। इस कार्य में पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौतम, नगर पालिका भवाली की टीम, और अनाहत संस्था के स्वयंसेवकों ने मिलकर विशेष सहयोग दिया।
स्थानीय निवासियों और पशु प्रेमियों ने इस त्वरित और समन्वित कार्यवाही की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना का प्रेरणादायक उदाहरण बताया। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद सभी ने करुणा भाव से मिलकर इस असहाय जीव की रक्षा की, जो समाज में सकारात्मक संदेश देता है।
अनाहत संस्था की ओर से सभी प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा टीम, नगर पालिका भवाली और स्थानीय सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है जिन्होंने जीवनमरण के संकट में पड़े प्राणी के लिए समय पर कदम उठाए।




