
छिद्दरवाला हाईवे मे लगा जाम ,फसा वीआईपी वाहन दौडी पुलिस
ऋषिकेश : जहा चार धाम यात्रा के मद्देनजर तैयार यातायात प्लान पर्यटक से लेकर स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रहा है। रविवार को हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को नेपाली फार्म से छिद्दरवाला- भानियावाला की ओर डायवर्ट करने से छिद्दरवाला में जाम की स्थिति बनी रही। जिससे स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटको को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। पर्यटकों को 35 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा।
वहीं छिद्दरवाला चौराहे पर भी अधिकतर समय जाम की स्थिति बन रही है । यहां पर यूटर्न लेने की कोशिश कर रहे यात्री वाहनों को पुलिस रोक कर आगे बढ़ा रही थी, जिससे यहां पर ट्रैफिक उलझता रहा। वही छिददरवाला हाईवे मे लगे जाम में पर दो वीआइपी वाहन फंसे जिनको आगे निकालने के लिए पुलिस मुस्तैदी से जुटी रही।वहीं एक वीआईपी वाहन सर्विस लेन पर फंस गया।