✍️पवन रावत,नैनीताल।
आगामी 15 जून को होने वाले कैची धाम मेले की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु ADG लॉ एंड ऑर्डर श्री वी. मुरुगेशन ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
श्री मुरुगेशन ने सैनिटोरियम बायपास सहित उन स्थलों का भी निरीक्षण किया, जहाँ से कैची धाम के लिए शटल सेवा संचालित की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शटल सेवा सुचारु रूप से संचालित हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के पश्चात ADG श्री मुरुगेशन नैनीताल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर IG कुमाऊँ रिद्द्म अग्रवाल,SSP नैनीताल श्री पी.एन. मीणा, SP श्री जगदीश चंद्र, CO श्री प्रमोद कुमार, श्री नितिन लोहनी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ADG श्री मुरुगेशन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण सतर्कता, समन्वय और संवेदनशीलता के साथ समय पर सुनिश्चित की जाएँ।