
चमोली के नंदानगर में सेना के जवान ने बहादुरी की मिसाल की पेश,दोस्त को बचाते हुए 25 वर्षीय फौजी सुनील की हुई मौत।
नंदानगर(चमोली)- 11 जून 2025
साभार – लक्ष्मण राणा
चमोली ज़िले के नंदानगर विकास खंड स्तिथ कुमजुक गांव निवासी सुनील रावत की नंदाकनी नदी में दोस्त को बचाते वक़्त खुद डूबने से मौत हो गई हैं। सुनील इन दिनों पंजाब के भटिंडा स्थित 20 गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात थे,वह अपने चार दोस्तों के साथ पुन्यारा स्तिथ नंदाकिनी नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे,जहां यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।
स्थानीय लोगो के मुताबिक नदी में नहाते वक्त अचानक सुनील का एक दोस्त गहरे पानी में फिसल गया।यह देखते ही बिना देर किए सुनील नदी में कूदे और उसे बचाने में सफल रहे।लेकिन खुद एक पत्थर के बीच फंसकर गहराई में डूब गए,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही नंदानगर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया,लेकिन नदी में बने गहरे तालाब के बीच पत्थरों में शव फंसने के कारण दिन तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका।जिसके बाद मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने लगातार प्रयासो के बाद गहरे पानी से शव को खोज निकला हैं।शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है।
सुनील रावत इन दिनों देव कार्य के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। वह अविवाहित थे और उनके परिवार में उनके माता–पिता, एक छोटा भाई और एक बहन हैं।उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।साथ ही सुनील की मौत के बाद इलाके में शोक का माहौल हैं।