✍️सुभाष पिमोली थराली।
शौर्य महोत्सव 2025 ने इस बार कई मायनों में एक अलग ही छाप छोड़ी है। जहां एक तरफ सूबे के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी उटघाटन में पहुँचे तो वही दूसरी तरफ 7 जून को गढ़वाल के कद्दावर नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल मुख्य अतिथि रहे उनके साथ बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, बागेश्वर के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी , पूर्व विधायक थराली डॉ जीतराम, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण उपस्थित रहे। वही 8 जून को समापन पर राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल सहित उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी , युवा अध्यक्ष आशुतोष नेगी , केंद्रीय उपाध्यक्ष आशीष नेगी व पौड़ी के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। मेले में कई समाजसेवी व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अमित गड़िया फोटोग्राफी टीम द्वारा निःशुल्क की गई। पिछले वर्ष 2024 के शौर्य महोत्सव के समापन अवसर पर मेला सयोजक दिगपाल सिंह गड़िया द्वारा कहा गया था कि अगले वर्ष अमित गड़िया द्वारा महोत्सव की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी निःशुल्क की जाएगी। अमित गड़िया ग्राम घनियाल निवासी है जिनका अपना फोटोग्राफी का व्यवसाय है व घनियाल धार में अपनी यूनिट है । अनित गड़िया एक बेहतरीन फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिये जाने जाते है जो प्री वेडिंग , वेडिंग फोटोग्राफी , डेस्टिनेशन वेडिंग फोटोग्राफी , फिल्मों में शूटिंग सहित अन्य फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी से सम्बंधित कार्य करते है। अमित गड़िया का फोटोग्राफी का कार्य अमित गड़िया फोटोग्राफी के नाम से सभी सोसियल मीडिया साइटों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही देहरादून के प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश चमोली ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शौर्य महोत्सव में तीन दिन का समय देकर आर्थिक रूप से मेले को पूरा सहयोग दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष बीरू जोशी , व्यवस्थापक देवी जोशी, सचिव देवेंद्र रावत , सयोजक दिगपाल सिंह गड़िया , संस्कृति सचिव भरत शाह सहित सम्सर मेला कमेटी ने मेले में निःशुल्क सहयोग करने हेतु अमित गड़िया व समाजसेवी दिनेश चमोली का आभार व्यक्त किया।