✍️भगवान सिंह पौड़ी
एंकर मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब पौड़ी यूनाइटेड एफसी की टीम में जीत लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच इनकम टैक्स दिल्ली तथा पौड़ी यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पौड़ी यूनाइटेड ने आक्रामक खेल दिखाते हुए इनकम टैक्स दिल्ली को 3-1 से पराजित कर ट्राफी को अपने नाम किया। विजेता और विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी से स्टेडियम भरा रहा। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम में शिरकत की। अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर विनोद नेगी की भी मौजूदगी रही। आयोजन कर्ताओं ने कहा की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सामूहिक प्रयास से सफल हुआ है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल टीमों, निर्णायकों तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। कौमेंट्री इनायत हुसैन, प्रवीन नेगी, बलवंत पंवार तथा तकनीकी कॉमेंटेटर गजेंद्र सिंह रावत प्रवीन द्वारा की गई। फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में आए खेल प्रेमियों के चलते कंडोलिया मार्ग पर यातायात को व्यवस्थित करने में पुलिस को भी दिक्कत होगा सामना करना पड़ा। इस मौके पर एडीएम अनिल गर्ब्याल,
नगर पालिका अध्यक्ष हिमनी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी आदि की मौजूदगी रही।