✍️पवन रावत,भवाली।
कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। आपको बतादे की 15 जून को कैची धाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है,जिसके चलते श्रद्धालुगण एक महीना पहले ही कैंची धाम आना शुरू कर देते हैं। वही कैंची धाम के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटा भी जा रहा है। आपको बतादे की जिला प्रशासन ने कैंची धाम जाने के लिए भवाली के चौरसा बाईपास में पार्किंग की व्यवस्था की है। वहीं कुछ टैक्सी चालक मनमाने दामों पर श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचा रहे हैं। एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि टैक्सी वाले उनसे कैंची धाम पहुंचने के नाम पर एक हजार रुपए मांग रहे हैं। वही कैंची धाम जाने के लिए भक्तों को घंटो लाइन में खड़ा होकर कैंची धाम जाने वाली शटल सेवा का इंतजार करना पड़ रहा है। एक भक्त ने बताया कि वह करीब एक घंटे से यहां खड़े हैं और अभी तक उन्हें शटल सेवा नहीं मिली है। जिससे श्रद्धलु भी नाराज है। वहीं टैक्सी चालक मनमाने दामों पर श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचा रहे हैं कैंची धाम के नाम पर पर्यटकों को लूटा जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है और जगह-जगह जाम लगने के कारण पुलिस व्यवस्था की भी पोल खुल रही है। भक्तगण तो कह रहे हैं कि घरों में ही बाबा जी का मंदिर स्थापित कर लो और घर से ही बाबा के दर्शन करे जा सकते हैं। वही आपको बता दे की कैंची धाम जाने के लिए दो पहिया वाहन का भी इंतजाम किया गया है,मगर वह भी लूट मचा रहे हैं।