✍️ भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल मेडिकल कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे स्वास्थ्य मंत्री ने अशोका के पौधेएक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में सम्मलित हुए एमबीबीएस छात्र, फैकल्टी और कर्मचारी श्रीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने श्रीनगर विस के अन्तर्गत प्रदेश के पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों, फैकल्टी के साथ अशोका सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम रोपित करने का आह्वान किया है। उससे पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधे रोपे जायेगे। जिसमें प्रदेश के सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के छात्र-छात्राएं एवं फैकल्टी एक-एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देगे। डॉ. रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा जो पर्यावरण संरक्षण के लिए आह्वान किया है, उससे छात्रों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई ऊर्जा मिलेगी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, डॉ. बेअंत सिंह, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. नियति ऐरन, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. डीके टम्टा, डॉ. केएस बुटोला, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. मोहित सहित एमबीबीएस छात्र-छात्राएं एवं संकाय सदस्य मौजूद थे।