✍️सुभाष पिमोली थराली।
शौर्य महोत्सव 2025 का आगाज 6 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड द्वारा शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने के साथ किया जाएगा। शौर्य महोत्सव के संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया ने जानकारी देते हुए बताया 4 जून को मेला स्थल शहिद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपडो में समस्त ग्राम पंचायत द्वारा हवन व भूमि पूजन किया जाएगा। इसी दिन मेला स्थल में 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी की जाएगी जिसमें सभी पत्रकार बंधुओ को आमंत्रित किया गया है। समस्त मेला कमेटी द्वारा मेले की तैयारी की जा रही है। जिलाधकारी चमोली द्वारा सभी विभागों को मेले में सहयोग करने एवं स्टॉल प्रदशनी हेतु आदेश जारी किए गए है। मेले में कारगिल शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा, इसके साथ ही वीर नारियों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजाद हिंद फ़ौज के आश्रितों के परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। ओर क्षेत्र के विशिष्ट ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव में महिला मंगल दलों द्वारा पारंपरिक संस्कृति , पहाड़ी व्यंजनों की रसोई , हस्तकला , आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों हेमा नेगी, माया उपाध्याय, सौरभ मैठाणी, उप्रेती सिस्टर, मृणाल रतूणी, दिनेश नेगी, गबरू भाई आदि द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय काश्तकारों , स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपनी सहभागिता रहेगी। शौर्य महोत्सव को दिव्य एवम भव्य बनाने हेतु स्थानीय महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, भूतपूर्व सैनिकों ,विद्यालयी छात्रों द्वारा तिरंगा रैली के आयोजन के साथ ही अपनी पूर्ण सहभागिता प्रस्तुत की जाएगी। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन से विग्रेडिएर विनोद नेगी ,एस एस बी ग्वालदम के उप निदेशक डी एन भाम्भे , गढ़वाल स्काउट जोशीमठ, 9th गढ़वाल राइफल , सैनिक कल्याण बोर्ड चमोली आदि द्वारा शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने के साथ ही आर्मी बेंड द्वारा शहीद स्मारक पर सलामी दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर मेले को लेकर समस्त जनप्रतिनिधियों , महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, व्यपारियो, भूतपूर्व सैनिकों बुजुर्गों व बच्चों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना है। मेला अध्यक्ष बीरू जोशी, संरक्षक कर्नल ईश्वर फर्सवाण, व्यवस्थापक देवी जोशी, सचिव देवेन्द्र सिंह रावत, सयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया, उपाध्यक्ष विकास जोशी, संकृति सचिव भरत शाह ,महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलू शाह ,के साथ ही समस्त ग्रामीण मेले की तैयारियों में लगे है