✍️भगवान सिंह पौड़ी।
जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव 2025 का आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक राजकुमार पोरी ने नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, गढ़वाल राइफल्स के बैंड की शानदार प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। महोत्सव का आयोजन 31 मई से 8 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने जानकारी दी कि 8 जून को राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
विधायक राजकुमार पोरी ने इस महोत्सव को राज्यस्तरीय स्वरूप देने की बात कही और समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे बढ़-चढ़कर महोत्सव की सभी गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इसे और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।