
गौरीदेवी छात्रावास में जलभराव से बढ़ा खतरा, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित गौरीदेवी छात्रावास के ग्राउंड में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर छात्रों ने आज डीएसबी परिसर निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि छात्रावास परिसर में लगातार जलभराव हो रहा है, जिससे छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्रों ने बताया कि बारिश का मौसम करीब है और यदि समय रहते इस जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में भूस्खलन जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही, यह छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकता है।
छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले की जांच कर स्थायी समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक कुमार, आशीष कबड़वाल, करन सती व अन्य छात्र प्रतिनिधि शामिल रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र आंदोलन करने को विवश होंगे।