मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज रविवार
को थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा चिन्यालीसौड़ में ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों के बैठक कर सभी को बाल विवाह के प्रति जागरुक करते हुये विभिन्न कानूनों (बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बाल संरक्षण अधिनियम 2012,भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो अधिनियम एवं मानव तस्करी रोकथाम, संरक्षण ओर पुनर्वास विधेयक 2021) की जानकारी दी गई। ग्राम प्रहरियों, प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने गांव क्षेत्र में इस ओर सभी को जागरुक करने की हिदायत दी गयी।