✍️सुभाष पिमोली,
थराली।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शौर्य महोत्सव शहीद मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है उत्तराखंड राज्य के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में दिनांक 6 जून 2025 से 8 जून 2025 तक शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपडो विकास खण्ड थराली में आयोजित किया जायेगा । मेला सयोंजक प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गडिया, कर्नल ईश्वर सिंह फर्शवाण, मेला अध्यक्ष वीरू जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, व्यवस्थापक देवी जोशी ने बताया मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे । मेले में महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे । विकासखंड थराली के सभी महिला मंगल दलों को अपना एक एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है । मेले में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक महिला मंगल दलों, विद्यालयी छात्र छात्राओ व उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों ललित मोहन जोशी, मृणाल रतूड़ी, संगीत ढोढ़ीयाल, सचिन भारद्वाज, विकास उनियाल, अंजली खरे, अमित खरे, माया उपाध्याय, हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठाणी ,गजेंद्र राणा, दिनेश नेगी, गबरू आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
शौर्य महोत्सव में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजाद हिंद फौज एवम विभिन्न सैनिक शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।साथ ही क्षेत्र के जिन भी व्यक्तियों ने कला, संस्कृति, खेल, सामाजिक कार्यो में उपलब्धि प्राप्त की है उन्हें भी शौर्य महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। मेला कमेटी ने समस्त क्षेत्रीय जनमानस से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में मेले में शिरकत कर शौर्य महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है
समस्त क्षेत्रीय जनता एवम जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्यों प्रमुख क्षेत्र पंचायत , सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत , सदस्य ग्राम पंचायत एवं महिला मंगल दलों को भी आमंत्रित किया है मेले मे पूर्व सेनिको को केंटीन तथा मेडिकल की सुविधा भी होगी ।