✍️भगवान सिंह,पौड़ी गढ़वाल।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भैरवखाल स्थित भैरव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर राजनीति
डॉ. धन सिंह रावत ने दावा किया कि कुछ लोग, जिन्हें उन्होंने “अकबर–बाबर के अनुयायी” कहा, भैरव मंदिर के भव्य निर्माण का विरोध कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि “राम भगवान के अनुयायी” तो मंदिर के पुनर्निर्माण के पक्ष में हैं, और आने वाले दिनों में भैरवखाल में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। वही पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने इन आरोपों पर पटलवार करते हुए कहा कि “अकबर–बाबर के अनुयायी” होने का ठप्पा पहले से ही डॉ. धन सिंह रावत पर भी लगता है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष डॉ. रावत ने बिंदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया था। जिसे साफ होता है कि कौन राम का अनुयाई है और कौन अकबर बाबर का अनुयाई है। दोनों नेताओं की यह बयानबाज़ी अब सियासी लड़ाई का रूप ले चुकी है। आने वाले दिनों में भैरव खाल मंदिर निर्माण का यह मुद्दा स्थानीय जनभावना, प्रशासनिक प्रक्रियाओं और राजनैतिक गठबंधनों के बीच किस तरह उभरता है, यह देखने वाली बात होगी।
बाइट1- डॉ धन सिंह रावत, केबिनेट मंत्री
बाइट2- गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक