
“नैनीताल दुष्कर्म कांड: आरोपी मोहम्मद उस्मान की कोर्ट में पेशी, वकीलों का फूटा गुस्सा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया”
पवन रावत हल्द्वानी, नैनीताल | 1 मई 2025:
नैनीताल में 12 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद उस्मान को गुरुवार को हल्द्वानी स्थित POCSO कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया जब आरोपी को देख वकील आक्रोशित हो उठे।
जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची, वहां पहले से मौजूद अधिवक्ताओं और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया। “बलात्कारी को फांसी दो” जैसे नारों के बीच माहौल बिगड़ता चला गया। कई वकीलों ने आरोपी पर हमला करने की भी कोशिश की, जिससे पुलिस को आरोपी को बचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। भीड़ को नियंत्रित करने और आरोपी को कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः किसी तरह पुलिस आरोपी को अदालत के भीतर ले जाने में सफल रही।
कोर्ट ने संपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए आरोपी मोहम्मद उस्मान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। अब उसे नैनीताल जेल में रखा जाएगा।
जनता में बढ़ रहा आक्रोश:
इस मामले ने पूरे नैनीताल जिले और आसपास के क्षेत्रों में जन आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। बाजार बंद, जन रैलियों और विरोध प्रदर्शनों के बीच आमजन और सामाजिक संगठनों की माँग है कि आरोपी को फांसी दी जाए और इस मामले की फास्ट ट्रैक सुनवाई हो।
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।