
प्रियांशु कुनियाल ने एन डी ए परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 74वा स्थान प्राप्त किया, क्षेत्र में खुशी की लहर।
थराली। ग्वालदम के व्यवसायी देवाल ब्लॉक के मल्ला कनखुरा गांव निवासी प्रकाश चंद्र कुनियाल के पुत्र प्रियांशु कुनियाल ने एन डी ए एग्जाम में 74वी रैंकिंग प्राप्त कर सेना में ऑफिसर के लिए चयन हुआ है, प्रियांशु ने कक्षा एक से पांचवी तक सुधा पब्लिक स्कूल कुराड तथा कक्षा 06 से घोड़ाखाल नैनीताल स्कूल के छात्र है उनके पिता प्रकाश चंद्र कुनियाल भी सेना से रिटायर होने के बाद वे ग्वालदम में व्यवसाय करते हैं , और प्रियांशु की मां भी प्रायमरी स्कूल में अध्यापिका है, दो भाई बहनो मे प्रियांशु छोटा है तथा उसकी बहन कल्पना कुनियाल बीएससी एग्रीकल्चर पंतनगर से कर रही है प्रियांशु के सेना में चयन होने पर ग्वालदम से लेकर देवाल थराली में खुशी की लहर है लोग प्रियांशु को बधाई दे रहे है , प्रियांशु ने अभी 12 वी के पेपर दिए है । प्रियांशु ने इसका श्रेय आपने माता पिता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया है ।
उनके आर्मी मैं चयन होने पर दादा देवी दत्त कुनियाल दादी कस्तूरबा देवी थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व जेस्ट प्रमुख महावीर सिंह शाह, प्रधुमन शाह, गुलाब सिंह रावत, भावना रावत, खिलाप सिंह शाह, आलम सिंह शाह प्रधान हीरा बोरा, व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नेगी, पूर्व विधायक डॉ जीतराम, डी डी कुनियाल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह नेगी इंद्र सिंह फरस्वाण, अमित रावत, वेद प्रकाश नेगी, गबर सिंह शाह, हीरा शाह, धीरेंद्र शाह आदि ने शुभकामनाएं दी।