लालकुआं काग्रेंस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने धामी सरकार को बताया अब तक कि सबसे विफल सरकार।
रिपोर्टर, मुकेश कुमार
स्थान, लालकुआं
लालकुआंल धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने धामी सरकार को अब तक की विफल सरकार बताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को झूठे सपने दिखाए और कोई ठोस उपलब्धि नहीं है।
बताते चले कि आज उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल को राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे पूरी तरह विफल करार दिया।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में राज्य विकास की जगह पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान है, महगाई से लोग परेशान है। तीन साल में सरकार ने सिर्फ दिखावटी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि सरकार भू कानून लेकर आई जिसमें दो जिलों को छोड़ दिया यूसीसी से पूरे प्रदेश में सरकार की थू थू हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन आदमी परेशान है, किसान परेशान है। उन्होंने सरकार को अब तक की सबसे बड़ी विफल सरकार बताते हुए कहा कि सरकार के पास जनता को बताने के लिए ठोस उपलब्धि नहीं है।

