
करन नेगी पौड़ी
पौड़ी पुलिस की तत्परता: मंदिर मे चोरी के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार”
श्री बी.के. श्रीवास्तव, प्रबंधक स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ने दिनांक 15.02.2025 को थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में राधाकृष्ण मंदिर और राम मंदिर का ताला तोड़कर छत्र, मूर्तियां व कंबल आदि चोरी कर लिए। इस सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 06/25, धारा- 331(4)/305 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर संदिग्धों की तलाश की। जांच के दौरान अभियुक्त अजीत उरांव को गीता भवन घाट से चोरी किए गए संपूर्ण माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।