
विधायक टम्टा ने नन्दानगर मे नंदा देवी कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन का शुभारंभ किया
सुभाष पिमोली थराली।
मंगलवार को थराली विधानसभा के नन्दानगर मे नंदा देवी कॉलेज ऑफ़ हाईयर एजूकेशन संस्थान का विधिवत्त शुभारंभ हो गया है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नए परिसर का उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने कहा दूरस्थ क्षेत्र में इस प्रकार के संस्थानों के स्थापित होने से जहां एक और पलायन पर रोक लगेगी वही निर्धन छात्रों को न्यूनतम खर्चे में बेहतर एवं रोजगार परक शिक्षा प्राप्त होगी,
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत अध्यक्ष नगर पंचायत नंदा नगर बिना रौतेला, वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिभुवन फर्शवान्,मंडल महामंत्री कृपाल सिंह, संध्या देवराडी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुन्नी दानू,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष दल्ली राम, जिला आईटी संयोजक हीरा सिंह बिष्ट,सभासद देवेंद्र सिंह फर्शवान,भरत सिंह रावत,राकेश गोड़,दीपक रतूड़ी,भरत सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।