
महापंचायत को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट, लंढौरा पुलिस छावनी में तब्दील, रंग महल जाने वाले सभी रास्ते बंद।
हरिद्वार-05 फरवरी
5 तारीख की महापंचायत के स्थगित होने के बावजूद प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना।
जगह जगह बहार से आने वाले लोगो पर पुलिस रख रही कड़ी नजर।
मंगलौर रूडकी लक्सर भगवानपुर सहित सभी जगह पुलिस ने लगाए है बेरिकेट।
किसी भी हाल में पुलिस दोबारा से नही पैदा होने देना चाहती पहले वाली स्तिथि।
खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुए विवाद में कुंवर प्रणव सिंह के जेल जाने के बाद उनके समाज व सर्मथकों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है। गुर्जर नेताओं द्वारा 5 फरवरी को लंढौरा में महापंचायत के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस पिछले कई दिनों से कस्बा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रही है। बुधवार को लंढौरा में होने वाली महापंचायत की रोकथाम को लेकर लंढौरा पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रंग महल जाने वाले सभी रास्तों पर बैरेकेटिंग लगा बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस ओर आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है।