दून पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश,तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार।
देहरादून-03 फरवरी
दून पुलिस ने लूट की घटना का पर्दाफाश किया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जिन पर से लूट की ढाई लाख रुपए की रकम भी बरामद की गई, शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। मामले के संबंध में एसएसपी देहरादून ने बताया कि पीड़ित यशपाल के द्वारा प्रेम नगर थाने में अपने साथ हुई लूट का मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर पुलिस टीम गठित की गई, सीसीटीवी व अन्य माध्यमो से अभियुक्तों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित को बीस हजार डॉलर को कम कीमत पर खरीदने की बात की गई थी, जिस पर पीड़ित को मौके पर बुलाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत 7 की गिरफ्तारी की जा चुकी है, शेष दो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




