✍️ त्रिभुवन जोशी,पिथौरागढ़।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को बीते काफी समय हो गया है कुछ समय पूर्व से अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं v i p के नाम उजागर होने के बाद इसमें प्रदेश में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
आज धारचूला विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में नाचनी क्षेत्र में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ बोलते हुए विधायक हरीश धामी ने कहा कि जहां मां बेटियों की आबरू पर हमारी सरकार को चिंता नहीं है ऐसी सरकार को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए साथ ही विधायक धामी ने बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा दिया विवाद बयान भी उजागर किया जहां एक मंत्री के पति द्वारा बिहार से 20 से 25 हजार रुपए में लड़कियां लाने की बात को उन्होंने शर्मनाक करार दिया ऐसी मंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और विधायक धामी ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती जल्दी ही उग्र आंदोलन किया जाएगा




