
विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूरी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन.
कोटद्वार -विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी जी ने आज अपना जन्मदिन भारती देवी एजुकेशनल फाउंडेशन विदयालय झंडीचौड के दिव्यांग छात्र छात्राओं के साथ मनाया. ऋतु खंडूरी जी द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण कर जलपान करवाया गया. खंडूरी जी के विद्यालय आने पर सभी छात्र छात्रायें बहुत खुश हुये, बच्चों को ऋतु खंडूरी जी से बेहद लगाव रहता है.इस अवसर पर ऋतु खंडूरी जी ने विद्यालय निर्माण हेतु हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया. विद्यालय के संरक्षक कमलेश जी द्धारा विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी जी के सहयोग व सदभावना के कार्यो के लिये आत्मीय भाव से आभार व्यक्त किया.