अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े नए खुलासे करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर लापता
अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए खुलासे करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए मामले में कथित ‘वीआईपी’ का नाम उजागर करने का दावा किया, जिससे उत्तराखंड से दिल्ली तक भाजपा की राजनीति में हलचल मच गई।
लगभग 36 घंटे पहले उर्मिला सनावर ने ऑटो में बैठकर फेसबुक लाइव किया और अपनी जान को खतरा बताया और इस वीडियो में वह रोते हुए नजर आईं और उत्तराखंड की जनता से सच समझने की अपील की। लेकिन इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं दिख रही। हालांकि इस मामले में भी लोगों के विचार अलग-अलग है कोई कह रहा है पुलिस हिरासत में है कोई कह रहा है कि वो ख़ुद ही भूमिगत हो गई है।
अब सच्चाई क्या है यह तो जल्द ही उत्तराखंड पुलिस जांच कर सामने लाएगी।




