✍️ सुभाष पिमोली थराली।
आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आलम सिंह फर्स्वाण राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, चमोली द्वारा प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में ”वीर बाल दिवस कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉक्टर ललित जोशी द्वारा वीर बाल दिवस मनाएं जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। साथ ही मुख्य अतिथि राजेंद्र रावत द्वारा छात्रों को प्रेरणादायक कहानी सुनाते हुए उनसे महाविद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के अपील की।
इस अवसर पर 24 दिसंबर को संपन्न हुए इंद्रमणि बडोनी जयंती के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें दीपा जोशी प्रथम, शिखा जोशी द्वितीय तथा हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंजलि, रांची, दीक्षा पिमोली, अमीषा एवं प्रदीप को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय शहीदी गुरु तेग बहादुर निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा देवराड़ी प्रथम एवं अनमोल जोशी द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशील छात्र मनमोहन एवं अंकित को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर शंकर राम ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो बलिदान को याद करते हुए, सभी प्रतिभाशील सम्मानित छात्रों को बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सेराज मोहम्मद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि न्याय धर्म और मानवता की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो ने जिस प्रकार अपनी लड़ाई लड़ी, उसी तरह आज के दौर में भी बच्चे समय की जरूरत के अनुसार साहस और हिम्मत से परिस्थितियों का सामना करें। मंच का संचालन राजनीति विज्ञान प्रभारी डॉक्टर ललित जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वर्तमान सत्र के पी टी ए अध्यक्ष एडवोकेट संतोष रावत, गोपाल सिंह फर्स्वाण, एडवोकेट यशपाल सिंह फर्स्वाण, अनुज कुमार, सुनील कुमार, रजनी नेगी, मोहित उप्रेती, डॉ जमशेद अंसारी, कुशलानंद सती, कार्यालय कनिष्ठ सहायक महिपाल सिंह, हुकुम सिंह रावत सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।




