✍️ सुभाष पिमोली थराली।
न्याय पंचायत थराली की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ो के खेल मैदान मे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया। उटघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी थराली, खंड विकास अधिकारी थराली, क्षेत्र पंचायत सदस्य चेपड़ो वीरेंद्र शाह महिला मंगल दल अध्यक्ष चेपड़ो नीलू शाह भी उपस्थित रहे। न्याय पंचायत थराली के आयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज चेपड़ो ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक बालिका व अंडर 19 बालक बालिका दो वर्गों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर , 800 मीटर 3000 मीटर की दौड़ व खो खो , कबड्डी , मुर्गा झपट आदि खेल सम्पन्न होंगे। इस प्रतियोगिता में उन्हीं छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया जिन्होंने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। सभी छात्र छात्राओ में मेडल के अतिरिक्त नकद धनराशि प्रदान की गई जिसमें प्रथम को 300 रु द्वितीय को 200 रु व तृतीय को 150 रु की धनराशि प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण पुरोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुरोध पर विद्यालय को एक कंप्यूटर सेट व फ़ोटो स्टेट मशीन देने की घोषणा की जिस पर समस्त विद्यालय परिवार ने उनका आभार प्रकट किया। अंडर 14 बालक वर्ग में चेपड़ो प्रथम थराली द्वितीय , अंडर 19 बालक में थराली प्रथम व द्वितीय रतगॉव अंडर 14 बालक वर्ग 60 मीटर में आयुष बिष्ट प्रथम करणपाल द्वितीय व योगेश तृतीय रहे। 100 मीटर अंडर 19 में बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम , मदन सिंह द्वितीय , दिव्यांशु तृतीय रहे। 
समापन समारोह के मुख्य अतिथि 12 गढ़वाल रायफल के कर्नल राजेंद्र कुमार रहे। इस अवसर पर प्रमुख थराली, खंड शिक्षाधिकारी थराली , खंड विकास अधिकारी अधिकारी थराली प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया , बीरेंद्र सिंह शाह, पृथ्वी रावत न्याय पंचायत थराली के समस्त व्ययाम शिक्षक मौजूद थे।




