✍️ सुभाष पिमोली थराली।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत थराली के डुग्री में बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट द्वारा की गई।शिविर के दौरान आमजन की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
शिविर में सबसे ज्यादा जंगली जानवरों का मुद्दा छाया रहा वही आपदा से थराली डूंगरी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर क्षेत्रीय जनता एलाइनमेंट बदलने की मांग की है जिस पर उप जिलाधिकारी थराली ने क्षेत्र के 16 प्रधानों को 27 दिसंबर को तहसील में बैठक बुलाई है जिसमें विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं भालू के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग को स्कूलों तथा गांव की सुरक्षा करने का आदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 रोगियों का इलाज कर दवाइयां दी वहीं 12 के आयुष्मान कार्ड तथा 18 लोगों की शुगर जांच की गई।
कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से आम जनता को अपने न्याय पंचायत स्तर पर ही सरकारी सेवाओं एवं समस्याओं के समाधान का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रहा है तथा पारदर्शिता एवं जवाबदेही को मजबूत कर रहा है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।इस दौरान राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, जिला पंचायत सदस्य हरीश सोनियल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुंदरलाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, प्रधान गेरुड़ केदारदत्त देवराड़ी, प्रधान बुगा दीपा देवी,प्रधान रूईसाण विजय लाल, प्रधान डूंगरी दीपा देवी, गुमड़ मंजू देवी सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी सिंह फर्शवाण, दिगंबर देवराड़ी आदि मौजूद रहे।




