✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
गंगोत्री नेशनल पार्क के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब निचले इलाकों में भी साफ़ दिखाई देने लगा है। तापमान में भारी गिरावट के चलते पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे कठिन मौसम के बावजूद वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा पार्क क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त की जा रही है। टीम जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और साथ ही नेशनल पार्क के प्रमुख ट्रेक रूटों की भी निगरानी कर रही है।
कड़ाके की ठंड के कारण कई स्थानों पर पानी के नल जम चुके हैं और रास्तों में पानी बर्फ बनकर जमा हो गया है, जिससे गश्त के दौरान कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद वन विभाग की टीम लगातार पार्क क्षेत्र में सक्रिय रहकर सुरक्षा और संरक्षण कार्यों को अंजाम दे रही है।
वन विभाग का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों पर रोक और ट्रेक रूटों की निगरानी उनकी प्राथमिकता है, और मौसम चाहे कितना भी प्रतिकूल क्यों न हो, गश्त जारी रहेगी।




