तलवाड़ी के युगराज फर्शवाण का भारतीय वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर पर चयनित,क्षेत्र में खुशी की लहर।
सुभाष पिमोली थराली।
उत्तराखंड के तलवाड़ी के लाल युगराज फर्शवाण का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। उनके चयन होने पर तलवाड़ी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। युगराज ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एएफसीएटी पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया। युगराज ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से की और उसके बाद ग्राफिक ऐरा देहरादून से बीटेक किया। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले युगराज के पिता नरेंद्र सिंह फर्शवाण बंगाल इंजीनियर से सेवानिवृत होकर वर्तमान में डीएसी में कार्यरत है और माता सुषमा देवी गृहणी है युवराज की दो बड़ी बहने है बड़ी बहन मीना की शादी हो गई है जबकि दूसरी बहन भावना इंजीनियर है युगराज अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं।उनके ताऊ यशपाल सिंह फर्शवाण एवं कुंदन सिंह फर्शवाण ने बताया युगराज बचपन से ही मेहनती रहा उनके लगन मेहनत और समर्पण के साथ कोई भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनकर आसमान छू सकता है उनके जैसा अनुशासन और इच्छा शक्ति को साथ लेकर चलने वाला इंसान हर चुनौती को हिम्मत और फोकस से जीत सकता है वे 1 जनवरी से बेंगलुरु में प्रशिक्षण शुरू करेंगे और डेढ़ वर्ष के प्रशिक्षण के बाद वह औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेंगे। युगराज की वायु सेवा में चयन होने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक डॉ जीतराम,ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, प्रधान दीपा फर्शवाण, वीरेंद्र सिंह, इंद्र सिंह फर्शवाण, भगवत सिंह फर्शवाण, महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य सेराज मोहम्मद, डॉक्टर ललित जोशी, डॉक्टर शंकर राम डॉक्टर प्रतिभा आर्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली कनिष्ठ प्रमुख राजेश चौहान, खिलाफ सिंह रावत, भरत सेजवाल, राकेश सेजवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट, हरपाल सिंह रावत बलवंत सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह रावत आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई व शुभकामनाएं दी।




