✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले हल्द्वानी का दो दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय से फैसला आना है जिसके चलते नैनीताल पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। एसएसपी डॉ0 मंजू नाथ टीसी के निर्देशो के चलते बनभूलपुरा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। और आमजनमानस से अपील की है कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे।
दो दिसम्बर को आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए संभावित क्षेत्रों में व्यापक फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने साफ संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर की गई इस विशेष कार्रवाई में पुलिस बल हेलमेट, डंडे, बॉडी प्रोटेक्टर और अत्याधुनिक असलाहों से लैस होकर क्षेत्र में निकला।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने पुलिस टीम को ब्रीफ करने के बाद रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इन्द्रानगर बड़ी-छोटी रोड, लाइन नंबर 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 08 और चोरगलिया रोड से होते हुए थाना बनभूलपुरा तक पैदल मार्च का नेतृत्व किया।
फ्लैग मार्च में एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और थाना बनभूलपुरा प्रभारी सुशील जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल रहे। मार्च के दौरान लोगों को विश्वास दिलाया गया कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर तैयार है। नैनीताल पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आए, उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करें और प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग दें। साथ ही अफवाहों से दूर रहने, गलत बयानबाजी न करने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाला कोई कदम न उठाने की सलाह दी गई है।




