✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
कल 15 अक्टूबर 2025 की रात्रि मे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर उत्तरकाशी बाजार, पेट्रोल पम्प के निकट एक रेस्टोरेंट के स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री में थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा रेस्टोरेन्ट के स्टाफ के विरुद्ध खाद्य पदार्थों मे गंदगी, थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)b व 274 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा प्रेषित रेस्टोरेन्ट लाईसेन्स निरस्तीकरण की रिपोर्ट पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सम्बन्धित रेस्टोरेंट का लाईसेन्स निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। कृपया सभी कानून, शान्ति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाये रखें।