✍️सुभाष पिमोली, थराली।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामोत्थान परियोजना के साथ अनुबंधित आस्था महिला स्वायत सहकारिता कुलसारी, थराली की वार्षिक आम बैठक का आयोजन बतौर मुख्य् अतिथि खंड विकास अधिकारी थराली नितिन धानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई । वार्षिक आम बैठक में सहकारिता अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
बैठक में विशिष्ट अतिथि राजबर सिंह बिष्ट, सौरव थपलियाल गंभीर नेगी , एरिया कॉर्डिनेटर पंकज पुरोहित और अनिल पुरोहित आशीष मैखुरी आजीविका समन्वयक विपिन मिश्रा सहायक कृषि एवं प्रसार मुकेश रावत , कृषि विभाग से हरिशंकर नौटियाल, बैंक प्रतिनिधि श्रीपाल सिंह रावत, हिमोथान सोसाइटी से राजेंद्र रावत, पशुपालन विभाग से सेनपाल एवं कलस्टर अध्यक्ष,सम्पूर्ण बी डी ओ के सदस्य एवं समस्त ग्राम संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए, सभी महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जुड़ते हुए लखपति दीदी बनने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में कलस्टर अध्यक्षा पूजा रजवार द्वारा जानकारी देते हुए महिलाओं को मजबूत बनने के लिए महिलाओं के अंदर एक सकारात्मक सोच उत्पन्न किया, और परियोजना के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रा पूवर , पशु सखी, के साथ- साथ अनेक गतिविधियों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोक तांत्रिक चुनाव प्रक्रिया की गई जिसमें पूर्व की भांति अध्यक्ष के रूप में पूजा रजवार, कोषाध्यक्ष के रूप में सुनीता देवी का चयन किया गया।




